logo

आज से बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई चरम पर पहुंचती जा रही है। कोरोना महामारी से जूझ रहा देश महंगाई की मार भी झेल रहा है। आमजन में उपयोग होने वाली आवश्यक वस्तुओं पर भी महंगाई की मार पड़ रही है। वहीं आज से सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस (LPG Gas Cylinder) के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक, आज से रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो जाएगा। रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें दो दिसंबर से लागू हो गईं हैं। इस मूल्य वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 644 रुपये हो गई है। 

गौरतलब है कि दिसंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कामर्शियल गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की थी। 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

दिल्लीवासियों को अब घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 644 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।  मिली जानकारी के मुताबिक, आज से आपका रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद दिल्लीवासियों को इस सिलेंडर के लिए अब 644 रुपये खर्च करने होंगे।  

144
17128 views