logo

भट्टे पर राहगीरों के लिए लगाया ठंडे पानी का वाटर कूलर


जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में भामाशाह एस के फाईनेन्स ने शुक्रवार को रायपुर भट्टे पर राहगीरों के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर लगाया। इस अवसर पर एस के फाइनेंस के अजीज सिंह एवं बलवीर सिंह ने बताया की इस समय तेज गर्मी में राहगीरों के लिए एस के फाईनेन्स की ओर से ठंडे पानी का वाटर कूलर लगाया गया है। इस अवसर पर लालाराम प्रजापत (चाय वाले) ने कहा की वाटर कूलर लगाना बहुत ही पुण्य का काम है और धर्म की जड सदा हरी रहती है। ओर सनातन धर्म एवं संस्कृति में पुण्य के कार्यों का सर्वोच्च स्थान है।
इस दौरान मुकेश कुमार सैनी (पूजा गारमेंट) रामफूल मीणा, विक्की माली एवं कानाराम माली सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

111
7585 views