टिलर डैम में नाव पलटने से की मौत
आगर मालवा (मध्य प्रदेश)। लखाखेड़ी क्षेत्र में टिलर डैम में बुधवार को नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो महिलाएं एवं तीन बच्चे ( दो लड़कियां, एक लड़का) शामिल हैं।
ग्रामीणों की मदद से दोनों महिलाओं के शव पानी से निकाल लिये गये जबकि तीनों बच्चे अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश जारी है तथा एसडीआरएफ टीम का इंतजार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुँच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम कन्या पत्नी जगदीश तथा सुनीता पत्नी राम प्रसाद के शव बरामद हो गये हैं ।
शेक पुत्र जगदीश, जया पुत्री जगदीश, अलका पुत्री राम प्रसाद अभी भी लापता हैं।