logo

*थानाध्यक्ष ने अपनी सूझबूझ से कई दिनो से चल रहे दो समुदायो के बीच जमीनी बिवाद को सुलझाया*, *दोनो समुदाय के बीच नही रह

*थानाध्यक्ष ने अपनी सूझबूझ से कई दिनो से चल रहे दो समुदायो के बीच जमीनी बिवाद को सुलझाया*,
*दोनो समुदाय के बीच नही रह गया कोई बिवाद*|

कौशांबी| पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जाफरपुर महांवा गांव मे दो समुदायो के बीच मकान निर्माण एवं दरवाजा लगाने को लेकर कई दिनो से बिवाद चला आ रहा था, जिसे थानाध्यक्ष ने अपनी सूझबूझ से गुरुवार को दोनो पक्षो को बैठाकर मामले को हल करा दिया,जिससे दोनो समुदाय के बीच का बिवाद खत्म हो गया ,
*बता दे कि जाफरपुर महांवा गांव मे गत दिनो पूर्व मुस्लिम पक्ष के शमशाद अहमद ने गांव मे ही एक जमीन खरीदी थी जिसका वह निर्माण कार्य करा रहा था उसी निर्माण कार्य के दौरान शमशाद एक दरवाजा सडक की ओर लगा दिया था*, दरवाजे के सामने ही एक मंदिर था जिसे लेकर हिन्दू पक्ष के लोग दरवाजा लगने का बिरोध कर रहे थे, धीरे धीरे दोनो पक्षो के बीच मामला तूल पकडने लगा, मामला तहसील प्रशासन सहित पुलिस के पास पहुंचा, मौके पर एसडीएम सदर ,एएसपी,थाना पुलिस आदि पहुंच कर मामले का निस्तारण कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन दोनो पक्ष अपनी अपनी जिद पर अडे रहे,यहाँ तक कि दोनो पक्षों की तरफ से राजनीति शुरू हो गई,एक पक्ष से हिन्दू संगठन के लोगों ने मुस्लिम पक्ष के खिलाफ थाना पश्चिम शरीरा मे धरना किया, कई घंटे तक थाना परिसर मे बजरंग दल का हाईबोल्टेज डरामा चला,हिन्दू संगठनों ने एसडीएम सदर व पुलिस पर दूसरे समुदाय से मिलीभगत का भी आरोप लगाये, मौके पर पहुंचे एएसपी,अशोक कुमार ,सीओ, सतेन्द्र तिवारी ने, बजरंगदल के कार्यकरताओ को समझाबुझा कर धरना प्रदर्शन खत्म करवाया था| थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला आगे ना बढे इस बात को लेकर थानाध्यक्ष ने गुरुवार को गांव पहुँच कर दोनों पक्षों को बैठाकर मामले को हल करा दिया,वही दूसरे पक्ष द्वारा लगाये जा रहे दरवाजे को बंद करा दिया,अब दोनों पक्षों के बीच दरवाजा लगाने का बिवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया, फिलहाल थानाध्यक्ष की सूझबूझ के चलते यह विवाद सुलझ गया!

34
7064 views