logo

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर की गई चर्चा

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर की गई चर्चा

रिपोर्ट विकास शर्मा

जमवारामगढ़। अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा की और से रविवार 16 जून को श्रीजी बैनाडा धाम धर्मशाला बस्सी में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित हुई । राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चंद शर्मा ने बताया कि समाजबंधुओं की और से 41 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। राजस्थान प्रदेश युवा संघ अध्यक्ष दुर्गाशंकर शर्मा उदाला ने बताया कि सम्मेलन में युवा संघ की और से अपनी अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के युवाओं में काफी उत्साह है। सम्मेलन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। और समाज के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी को अलग अलग जिम्मेदारीयां दी गई है। आस पास के गांवों में समाज बंधुओं द्वारा पीले चावल बांटकर सम्मेलन में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। विवाह सम्मेलन में सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण कांजला की तरफ़ से की गई है। सम्मेलन में समाज के युवाओं (आईसक्रीम सेवा समिति) की और से गर्मी के मौसम में आईसक्रीम की व्यवस्था की गई है। सम्मेलन में भामाशाहों द्वारा वर वधू के लिए उपहारों व नगद राशि की घोषणा की गई है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चंद शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंभु कुईवाले, राष्ट्रीय महामंत्री सीताराम शर्मा अलियाबाद, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश बसवाला, राजस्थान प्रदेश युवा संघ अध्यक्ष दुर्गाशंकर शर्मा उदाला, सियाराम महाराजपुरा अतुल शर्मा एमआरएफ, विनोद कुडाया, शंकर शर्मा, चेतन शर्मा सहित पदाधिकारीगण, युवा कार्यकारिणी सहित समाज बंधु मौजूद रहे।

23
9617 views