प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामजीपुरा में नही मिल रही मूलभूत सुविधाएं
*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामजीपुरा में नही मिल रही मूलभूत सुविधाएं*
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामजीपुरा में नही मिल रही मूलभूत सुविधाएं
छोटी छोटी दवाओं के लिए चक्कर लगा रहे मरीज
बैतूल:- भीमपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामजीपुरा में ना तो सही से इलाज होता है ना ही कोई दवाई उपलब्ध होती है ग्रामीण अंचल में एक एक मात्र चिकित्सा शाला है जो ग्रामीणों का आशारा है परंतु यहां पर कोई मूल भूलभूत सुविधा नही मिलती हैं
इनका कहना है
मेरी पत्नी निर्मला मावस्कर को रोज उपचार के लिए लेकर जाता हूं परन्तु आठ दिन से बीपी की गोलियां मुझे प्राप्त नहीं हुआ जो कि एन सी महिला है कल्याण सिंह मावस्कर खुर्दा