logo

व्यापारी दे रहे बगीचे में पौधों को पानी उद्यान विभाग और ठेकेदार लाखों का ठेका निकालने में मदमस्त।

व्यापारी दे रहे बगीचे में पौधों को पानी उद्यान विभाग और ठेकेदार लाखों का ठेका निकालने में मदमस्त।

तहसील ब्यूरो शिबू विश्वकर्मा

सारणी म.प्र.पा.ज.कं.लि.जिला बैतूल मध्य प्रदेश के ठेका उधान बगीचो के रख रखाव में लापरवाही बरतने का आरोप सारनी के स्थानीय बीमा सलाहकार और सतपुड़ा व्यापारी संघ सारनी के मंत्री अजय सोनी ने लगाते हुए कहा है कि है कई वर्ष से उधान विभाग और ठेका फर्म लाखों का ठेका निकालने में मदमस्त हैं और शासन के पैसे का बंदर बाट कर मद का दुरुपयोग किया जा रहा है स्थानीय व्यापारी भाइयों को न्यू शॉपिंग सेंटर में निर्मित उधान में लगे हुए पौधों को स्वयं को ही पानी देना होता हैं जो वो सम्मानित व्यापारी वर्षो से करते आ रहे हैं।

सारणी म.प्र.पा.ज.कं.लि.के लगातार शिकायत पर ठेका बगीचों की भौतिक जांच के दौरान वर्ल्डवाणी के तहसील ब्यूरो चीफ शिबू विश्वकर्मा ने जब इन आरोपों की भौतिक स्तिथि को जानने के लिए उक्त स्थल पर जाकर देखा तो न वहां कोई कर्मचारी था न कोई माली स्थानीय व्यापारी ही पौधों की देखरेख करते हुए पाए गए कुछ व्यापारी साथियों ने बताया की साल में 2 बार कुछ श्रमिक आकर घास छिलने का कार्य करते हैं उसके बाद कोई देखने भी नही आता है इससे स्थानीय व्यापारियों में भी नाराजगी हैं सतपुड़ा व्यापारी संघ सारनी के मंत्री अजय सोनी ने बताया की पूरे सारनी क्षेत्र के पॉवर प्लांट के बाग़ बगीचों का यही हाल है कुछ गिनती के कम दरों पर ठेका श्रमिकों को ही कार्य पर रखकर लाखों के बिल उद्यान विभाग म.प्र.पा.ज.कं.लि.सारनी से NGT का हवाला देकर,जलवायु,प्रदूषण,पर्यावरण को बचाने के नाम पर बगीचों की देखरेख के नाम पर सिर्फ ठेका फर्मों और विभाग के अधिकारियों के निजी हित साधे जा रहें हैं ये साफ़ तौर पर प्रतीत होता नजर आ रहा हैं।
इसकी पुष्टि के लिए भौतिक स्तिथि को देखते हुए जानकारी प्राप्त की गई जिसमें देखा गया की कई वर्षों म.प्र.पा.ज.कं.लि.सारनी की यूनिट निरंतर बंद होती जा रही हैं और कर्मचारी वृहद स्तर में सेवानिवृत हो रहें हैं शासकीय आवास खंडहर में तब्दील हो चुके हैं लेकिन उधान का कार्य देख रहें विभाग द्वारा लगातार वीरान उधानों (बगीचों) का विगत वर्षो में प्रतिवर्ष लाखों रुपए इन उजाड़ खानापूर्ति कर बगीचों पर शासन के पैसे का इस तरह से ठेका निकालकर दुरुपयोग किया जा रहा हैं और संबंधित विभाग और ठेका फर्म अपना निजी लाभ अर्जित कर मद का दुरुपयोग कर रहे हैं।

इस तरह से शासन के करोड़ों रुपए का दुरुपयोग विगत वर्षो मे संबंधित विभाग के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों और ठेका फर्म द्वारा लगातार हो रहा हैं जिम्मेदार अधिकारियों का हम इस और खबर की प्रमुखता से ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। तत्काल पहली प्राथमिकता के साथ इन सभी ठेका फर्मों के पूर्व और वर्तमान के कार्यादेश और अनुबंधों व उसकी देखरेख में रखें समस्त कर्मचारियों की भौतिक जांच कराकर वर्तमान में वित्तीय भुगतान और उधान बगीचे में देखरेख के नाम पर चल रहे खेल का पर्दाफाश किया जाना चाहिए। सतपुड़ा व्यापारी संघ सारनी के मंत्री अजय सोनी ने कहां की इसमें उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए जिससे लाखों रुपए सालाना शासन के मद के दुरुपयोग से बचाया जा सके।

0
1905 views