
फिट इंडिया केंपेंन के अन्तर्गत खेल एवं युवा कल्याण ने निकाली प्रभात फेरी
शाजापुर (मध्य प्रदेश)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के निर्देश पर जिले में फिट इण्डिया थीमेटिक कैम्पेनिंग के अंतर्गत 01 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक विभिन्न आयोजन जैसे फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज, फिट इण्डिया ऐप से फिटनेस का आंकलन, फिट इण्डिया स्कूल सप्ताह, फिट इण्डिया क्विज, फिट इण्डिया प्रभातफेरी, फिट इण्डिया साईकिल रैली आदि का अयोजन किया जाना है।
खेल और युवा कल्याण विभाग शाजापुर द्वारा फिट इण्डिया कैम्पेन के अंतर्गत संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डावर के नेतृत्व में आज प्रातः 8:30 बजे स्टेडियम परिसर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो मल्हार गार्डन पुलिस लाईन, काशीनगर नई सड़क गवली मोहल्ला बस स्टेण्ड से ए.बी. रोड होते हुए पुनः स्टेडियम परिसर पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि फिट इण्डिया के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाते हुए नागरिकों को 'फिटनेस का डोज-आधा घण्टा रोज' दें। इसमें मॉर्निंग वॉक, साइकिलिंग, योगासन, प्राणायम आदि ऐसे खेल, जिसमें शारिरिक एक्टीविटी हो जिससे कि लोग फिट रह सकें। प्रभात रेली में कोरोना से बचाव अंतर्गत दो गज की दूरी मास्क है जरूरी थीम का भी प्रचार-प्रसार किया गया।
फिट इण्डिया कैम्पेन के 10 दिसंबर 2020 से स्टेडियम परिसर में प्रातः सुबह 7:00 बजे से विशेष योग शिविर का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा एक सप्ताह तक किया जायेगा। इच्छुक नागरिकों द्वारा पंजीयन हेतु स्टेडियम परिसर में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एवं अधिक जानकारी हेतु गौरव वर्मा मो.नं. 9630338491 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह फिट इण्डिया कैम्पेन के अंतर्गत खेल विभाग द्वारा 14 दिसंबर 2020 को साईकिल रेली का आयोजन स्टेडियम परिसर से प्रातः 8.00 बजे से किया जायेगा। नागरिकों एवं खेल संघ के खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। साईकिल रेली में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्वयं की साईकिल लाना अनिवार्य है।
फिट इण्डिया कैम्पेन के अंतर्गत निकाली गई प्रभात फेरी में जीतेन्द्र शर्मा जिम्नास्टिक प्रशिक्षक, योगेश मालवीय जिला मलखंब प्रशिक्षक, उमेश देथिलया ग्रामीण युवा समन्वयक, मनोज वशिष्ठ, सतीश गवली, गौरव वर्मा, पुष्पेन्द्र मालवीय, चंद्रीका मितौला आदि भी उपस्थित थे।