logo

ट्रक की चपेट में आने से मोटर साईकिल चालक की मौत

किशनपुर (सुपौल, बिहार)। सुपौल मधेपुरा रोड पर कुम्हैट पुल से पश्चिम की ओर आज सुबह लगभग दस बजे ट्रक की चपेट में आने से एक मोटर साईकिल चालक की मौत हो गई।  दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया।

मृतक का नाम मंजीत राम, पिता  भूमि राम निवासी  खखई  कदमपुरा का रहने वाला था। पुलिस ने मंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

156
22671 views
  
1 shares