
शाजापुर जिला अस्पताल में विश्व एड्स दिवस मनाया गया
शाजापुर(मध्य प्रदेश)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आज स्थानीय जिला चिकित्सालय प्रागंण में जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एड्स दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता, पैथोलाजिस्ट डॉ. एसडी जायसवाल, नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह ने फिता काटरकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारी एवं चिकित्सकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टीबी, एचआईवी गतिविधियों में सक्रिय भाग लेने वाली शहरी तथा ग्रामीण आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना से स्टाफ द्वारा उपस्थित लोगों एवं आशा कार्यकताओं की एचआईवी जांच की गई। प्रदर्शनी में स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा बनाये गये एड्स के पोस्टरों की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सराहना की गई।
इस अवसर पर एमडी डॉ. आलोक सक्सेना, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. उमेश गौतम, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. सुमित यादव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन वर्मा, हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ.संजय खंडेलवाल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. सचिन नायक सहित जिला एड्स एवं टीबी हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन जिला पीएमडीटी कोआर्डिनेटर शैलेन्द्र सोनी द्वारा किया गया।