
सिग्नेट नामक पाईप बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग*
*10 घंटे से ज्यादा समय लगा आग बुझाने में*
ऑल इंडिया मीडिया संगठन ब्यूरो चीफ़ पत्रकार अमजद पटेल 9926260296
पीथमपुर औद्योगिक नगरी के सेक्टर तीन में स्थित सिगनेट नामक कंपनी में सुबह 7 बजे कंपनी के डंपिंग यार्ड में अचानक आग लग गई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया आग की सूचना तुरंत पीथमपुर फायर को दी गई आग की सूचना पाते ही फायर फायटर की तीन गड़िया मौके पर पहुंची साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी, थाने के बल के साथ मौके पर पहुंचे वही आस पास की निजी कंपनियों के पांच फायर वाहन भी मौके पर पहुंचे आग के लगातार बड़ने के साथ ही नगर पालिका अधिकारी, एस डी एम तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए । वही आग के विकराल रूप को देखते हुवे एस डी आर एफ की टीम ने भी मोर्चा संभाला। पेट्रो केमिकल से बनने वाले प्लास्टिक पाइप पर पानी का असर न होते देख रेत मिट्टी जैसे साधनों का इस्तेमाल करते हुवे आग पर बड़ी मशक्कत कर काबू पा लिया गया ।
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र भी घटना स्थल पर मोजूद रहे, उन्होंने बताया की आग की सूचना के साथ ही नगर पालिका पुलिस विभाग के साथ एस डी आर एफ ने मोर्चा संभाला है आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। आग की इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई घायल नही हवा है।
औद्योगिक सस्थानो का मिल साथ
आग की घटना की जानकारी मिलते ही पीथमपुर की कंपनियों के फायर सेफ्टी से जुड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व दमकल की टीम के साथ आग पर काबू करने के प्रयासों में लग गए चुकी आग की भयावहता को देखते हुवे एयर पोर्ट से भी फायर फायटर पहुंचा जो पानी की कमी के चलते ज्यादा उपयोगी साबित नही हो सका
ग्रामीण आई जी श्री अनुराग भी पहुंचे घटनास्थल
आग की जानकारी व भयावहता को देखते हुवे ग्रामीण आई जी श्री अनुराग भी घटनास्थल पहुंचे व पूरे घटनाक्रम व आग बुझाने के प्रयास की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए
संभगयुक्त दीपक सिंह ने किया कंपनी का दौरा
संभगायुक्त दीपक कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया जहा प्रशासन के कार्यों आग बुझाने के प्रयासों का बारीकी से निरीक्षण कर जरूरी निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया की आग की सूचना के साथ ही पीथमपुर अनुभाग का पुलिस अमला आग बुझाने के प्रयास में जुटा है ।
एस डी एम शाश्वत शर्मा ने कहा आग अब काबू में
पाइप कंपनी में लगी आग पर बीस से ज्यादा फायर ब्रिगेड व एयर पोर्ट के दमकल ने नगर पालिका के पानी टैंकरों की सहायता से काबू पा लिया हे। लगभग बीस ट्रक रेत व मिट्टी की एक दीवाल बना कर आग को आगे बड़ने से रोकने के प्रयास सफल हुवे कंपनी के सात एकड़ में फैले डंपिंग यार्ड में आग फैली थी जिसे अब काबू कर लिया गया है। एहतियात के तौर पर लगातार आग वाली जगह पर पानी की बौछार की जाएगी ताकि फिर हवा से आग न लगे ।
अग्निशमन की व्यवस्था नदारद थी परिसर में
पाइप निर्माता कम्पनी में प्लास्टिक दाने व अन्य मटेरियल कई सो टन रखा हुआ था वही तैयार पाइप की कीमत भी करोड़ो में होगी ऐसे में कंपनी ने फायर सेफ्टी हेतु पर्याप्त संसाधन न रख आग में घी डालने का काम किया अगर पर्याप्त संसाधन होते तो आग पर तुरंत काबू पाने में सफलता मिल जाती और करोड़ो रुपए के माल की हानि नहीं होती।