मिसेज यूपी:श्वेता श्रीवास्तव
गोरखपुर/घरेलू महिलाओं को घर परिवार की सभी ज़िम्मेदारियों को निभाने के चलते अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौक़ा ही नहीं मिलता। नाइन एपम ग्रुप ऐसे ही महिलाओं के प्रतिभा को एक मंच देने का प्रयास करती रही है। इसी कड़ी में नाइन एपम संस्था ने खासकर घरेलू महिलाओं को एक पहचान दिलाने के लिए प्रतिभा सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया । मिस व मिसेज़ यूपी 2024 प्रदेश भर से कुल 25 मिस व 25 मिसेस महिलाओं को ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से चयनित कर विगत दिनों बरेली में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में चार अलग अलग राउंड हुए जिसने पहला टैर्जेट राउंड के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने अपने रुचि अनुसार नृत्य गायन अभिनय आदि से अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया । गोरखपुर के रेल परिवार के मुख्य यातायात निरीक्षक श्री रजत श्रीवास्तव की पत्नी मिसेज़ श्वेता श्रीवास्तव ने टैलेंट राउंड में क्लासिकल नृत्य कर सभी का मन मोह लिया । आगरा की कल्पना सिंह ने भी मयूर नृत्य करके बराबरी की टक्कर दी। अंतिम तीन राउंड में सभी प्रतिभागियों को अलग अलग परिधानों पर रैंप वाक करके सभी ने अपने प्रदर्शन कर लोहा मनवाया। गोरखपुर की श्वेता श्रीवास्तव ने भी सभी की तरह अलग अलग परिधानों में सर्वश्रेष्ठ प्रशंसनीय प्रदर्शन किया और सर्वाधिक अंक लेकर मिसेज़ यू पी 2024 की विजेता बनी।