पप्पू यादव को हराने के लिए पहले एक से एक हाथ कंधे किए गए जब हार नहीं माने पूर्णिया से सांसद चुने गए तब उन पर झूठा मुकदमा में फसाया जा रहा है यही है राजनीति बिहार की
पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. रंगदारी मांगने के मामले में एक फर्नीचर व्यवसायी ने थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि दो अप्रैल 2021 को राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से 10 लाख रुपये रंगदारी टैक्स मांगा गया था. फर्नीचर व्यवसायी ने यह भी कहा उसे धमकी में यह भी कहा गया कि अगर पूर्णिया में रहना है तो 1 करोड़ देना होगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस पूरे मामले पर अभी सांसद पप्पू यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दि गई