logo

डीग. साईबर ठगी की रोकथाम को लेकर मेवात में हुई महापंचायत साईबर ठगो की सुचना देने वाले को 21 हजार का दिया जाएगा ईनाम पुलिस के द्वारा चलाए जा रह ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान का किया समर्थन

डीग.

साईबर ठगी की रोकथाम को लेकर मेवात में हुई महापंचायत

साईबर ठगो की सुचना देने वाले को 21 हजार का दिया जाएगा ईनाम

पुलिस के द्वारा चलाए जा रह ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान का किया समर्थन

डीग जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव झेंझपुरी में आज साईबर ठगी जैसी अन्य कुरूतियो की रोकथाम को लेकर सरपंच ईसूफ खान के नेतृत्व मे महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे आसपास के गणमान्य लोग मोजूद रहे और सभी ने एक जुट होकर पंचायत में निर्णय लिया अगर कोई भी साईबर ठगी व गो कशी जैसी घटनाओं में लिप्त पाया जाता है तो उसको पुलिस के हवाले किया जाएगा हम आईजी राहुल प्रकाश का समर्थन करते हैं जो एंटीवायरस आभियान चलाकर साइबर ठगो को पकड़ रहे हम इस पंचायत में ऐलान करते हैं जो साइबर फ्रॉड करने बालो के बारे में सूचना देगा उसके लिए 21 हजार रुपए का पंचायत इनाम देगी और उसके नाम को गुप्त रखा जाएगा

4
5893 views