12 दिन से विजली ना आने से ग्रामीण परेशान
महराजगंज.
ग्राम सभा पोखरभिण्डा टोला -बनकटवां एवं सरीफपुर और कविलाशपुर की बिजली 12 दिन से कटी हुवी थी जिसे समाज सेवी अब्दुल मुनाफ, रिपोर्टर सुहेल खान अमर सिंह ताजमोहम्मद एवं तीनो टोला के सभी ग्रामीण द्वारा पैसे का चंदा करके और जरूरत का सामान लाकर बनवाया गया वही इलेक्शन को लेकर बोलें ग्रामीण की राजा ऐसे चुनो जो प्रजा का ख्याल रखे इलेक्शन जितने के बाद कोई दीखता नहीं है लोकसभा चुनाव का वोट पड़ने से दो दिन पहले आधी के कारण कई पोल टूट गया था अब जाकर सही हुवा है ओ भी गाँव वालो ने काफी दिक्कत का सामना करके बनवाया है