logo

कोटा में पुलिस परिवारों के लिए आयोजित जादूगर आंचल मैजिक शो और मोटिवेशन सेमिनार

कोटा। राजस्थान पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मोटिवेशन सेमिनार और विश्व विख्यात जादूगर आंचल का लाइव मैजिक शो मंगलवार को नयापुरा स्थित मयूर सिनेमा में सायं 4 बजे आयोजित किया गया है। जादूगर आंचल मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारी लाल कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में पुलिस जन और उनकी फैमिली का प्रवेश निशुल्क रखा गया है। कार्यक्रम के संयोजक रवि सामरिया ने बताया की इस मौके पर अतिथि डॉ अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, करण शर्मा पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण और संजय शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में जादूगर आंचल 50 से अधिक आइटम पर जादूई प्रस्तुति देगी।

26
2134 views
1 comment