navi loan se kya log ki hatya ho chuki hai
अमय ने लोन एप लोन कंपनी से ऋण लिया था और किस्तें जमा न होने की वजह से ऐप से लगातार उसे मैसेज आ रहे थे। आत्महत्या के कई मामले सामने आएफटाफट लोन ऐप के कारण कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। यह ऐप आसानी से युवाओं को लालच में फंसा लेते हैं और बड़ी राशि लोन पर देकर बाद में ब्लैकमेल करने लगते हैं। । इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया था।