राष्ट्रीय मोदी सेवा समिति संगठन संपूर्ण भारत व हिंदू परिषद में महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ,
दिनांक 9 जून 2024 घोड़ा चौराहे कोटा कौशल कुशवाह प्रदेश महामंत्री द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें मुख्य अतिथि सोनू कुशवाह, रामावतार, महेश कुशवाह, जीतू पंकज इत्यादि द्वारा महाराणा प्रताप का माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप की जीवनी बतायी। और महाराणा प्रताप जी के नारे लगाकर लोगो के उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी दी । केन्द्र सरकार की योजना के बारे में सभी को बताया और संगठित रहकर एक जुट होने की सलाह दी गई ।