logo

खरौंधी से डालटनगंज जानेवाली गणेश बस पलटने से कई यात्री घायल

  गढ़वा(झारखण्ड)। जिले के मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग में आज सुबह गणेश बस पलटने से 20 लोग हल्की चोट लगने से घायल हो गए हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर है। पलटी बस से घायल यात्रियों को निकालने में पास के ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग किया। 


मौके पर मेराल थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने दल बल के साथ सभी घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि बस के नीचे का कोई पार्ट टूटने के कारण बस अनियंत्रित होकर शेड में  टकरा जाने के कारण पलटी है। 

250
14970 views
  
1 shares