logo

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में फांसी लगाकर फिर एक छात्र ने दी जान

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में फांसी लगाकर फिर एक छात्र ने दी जान

*"तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी"* में *छात्र अक्षत जैन* द्वारा आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। मृतक छात्र बीबीए की पढ़ाई कर रहा था और आगरा का रहने वाला बताया जाता है। दिल्ली रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी में भी अब तक 9 छात्र छात्राओं ने संदिग्ध परिस्थितियों में जान देने की घटनाए सामने चुकीं हैं।जिनमें 5 लड़कियां और 4 लड़के रहे।

0
1685 views