logo

बदायूँ की कक्षा 10 की सीबीएसई टॉपर संस्कृति गुप्ता को गणतंत्र दिवस परेड का आमंत्रण

बदायूँ (उत्तर प्रदेश)। ब्लूमिंग डेल स्कूल की छात्रा संस्कृति गुप्ता को सीबीएसई द्वारा चयनित बच्चों में से गणतंत्र दिवस को होने वाले कार्यक्रम में सम्मलित होने का निमंत्रण मिला है।

देश भर से चयनित छात्र व छात्राओं में से 19 बच्चे सीबीएसई के भी सम्मिलित थे। इनमें से एक बदायूँ के पटियाली सराय निवासी राजेश गुप्ता व गीता गुप्ता की बेटी संस्कृति गुप्ता भी शामिल है।विदित हो कि संस्कृति ने इस वर्ष कक्षा 10 की सीबीएसई परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर देहरादून मंडल में टॉप किया था।

प्रधानाचार्य एनसी पाठक के अनुसार सीबीएसई के द्वारा जारी किए गए पत्र से इस बात की पुष्टि हुई। बदायूँ ज़िले के लिए यह ग़ौरव का अवसर है जब किसी भी सीबीएसई स्कूल की स्कूल की बिटिया ने इतना बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया हो,पत्र के अनुसार संस्कृति को प्रधानमंत्री के बॉक्स से परेड को देखने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यालय निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, प्रबंध निदेशक ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता, हर्षित मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने इस अवसर पर संस्कृति को बधाई दी है।

144
14718 views