logo

अखिलेश यादव विधानसभा सीट छोड़ेंगे, अब दिल्ली की करेंगे राजनीति

लखनऊ। समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला किया है, अब नई रणनीति पर काम करेंगे। अखिलेश यादव विधायक पद छोड़ेंगे और दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होंगे। अखिलेश को सपा संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। मतलब साफ है, वो अब सांसद के रूप में काम करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधायक अखिलेश यादव अब इस्तीफा देने वाले हैं। कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा छोड़ने का फैसला लिया है। अखिलेश को समाजवादी पार्टी संसदीय दल का नेता चुना गया है। अब वो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे।अखिलेश यादव दिल्ली का रुख कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश विधानसभा में उनकी जगह कौन लेगा।
आपको बता दें कि यूपी में अखिलेश अपने चाचा के कंधों पर बड़ा जिम्मा सौंप सकते हैं। बताया ये जा रहा है कि शिवपाल यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं।

1
10757 views