logo

पूणिया गुलाबबाग से 17 लाख 40 हजार की लूट

05.06.2024 को समय 12:00 बजे दिन में वादी प्रवीण कुमार दास का स्टाफ राज साह पिता नित्यानंद साह सा० हॉसदा रोड गुलाबबाग थाना सदर जिला पूर्णिया वादी के घर से लैपटॉप वाला बैग में 17 लाख 40 हजार रूपया, RTGS Form, दो चेक तथा बैंक में रूपया जमा करने का पर्ची लेकर भारतीय स्टेट बैंक गुलाबबाग शाखा के लिये मोटरसाइकिल से निकले थे। निकलने के कुछ देर के बार वादी का स्टाफ राज साह वापस वादी के घर आकर बतलाये कि रास्ते में पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मीयों ने उनसे रूपया वाला बैग तथा मोबाईल छीन कर पूर्णिया सीटी के तरफ भाग निकला है। इस संबंध में वादी के द्वारा सदर थाना में रूपया लूट का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कांड के उद्भेदन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा रूपये की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सादर के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। गठित SIT ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर आज दिनांक 07.06.2024 को लूट के मुख्य साजिशकर्त्ता वादी का स्टाफ (जिससे रूपया छीनने की बात बतायी जाती है) को गिरफ्तार कर लिया। कांड के मुख्य साजिशकर्त्ता राज साह पिता नित्यानंद साह सा० हॉसदा रोड गुलाबबाग थाना सदर जिला पूर्णिया ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बतलाये कि वे अपने अन्य चार साथी के साथ मिलकर झूठा लूट का प्लान बनाकर लैपटॉप का बैग जिसमे 17 लाख 40 हजार रूपया रखा हुआ था, उन्हे दे दिया तथा मालिक के पास जाकर रूपया के लूट होने का बात बताया। कांड के मुख्य साजिशकर्ता राज साह को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा रूपये की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तारीः- 01. राज साह पिता नित्यानंद साह सा० हॉसदा रोड गुलाबबाग थाना सदर जिला पूर्णिया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी जारी है
दिनांक 05.06.2024 को समय 12:00 बजे दिन में वादी प्रवीण कुमार दास का स्टाफ राज साह पिता नित्यानंद साह सा० हॉसदा रोड गुलाबबाग थाना सदर जिला पूर्णिया वादी के घर से लैपटॉप वाला बैग में 17 लाख 40 हजार रूपया, RTGS Form, दो चेक तथा बैंक में रूपया जमा करने का पर्ची लेकर भारतीय स्टेट बैंक गुलाबबाग शाखा के लिये मोटरसाइकिल से निकले थे। निकलने के कुछ देर के बार वादी का स्टाफ राज साह वापस वादी के घर आकर बतलाये कि रास्ते में पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मीयों ने उनसे रूपया वाला बैग तथा मोबाईल छीन कर पूर्णिया सीटी के तरफ भाग निकला है। इस संबंध में वादी के द्वारा सदर थाना में रूपया लूट का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कांड के उद्भेदन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा रूपये की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सादर के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। गठित SIT ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर आज दिनांक 07.06.2024 को लूट के मुख्य साजिशकर्त्ता वादी का स्टाफ (जिससे रूपया छीनने की बात बतायी जाती है) को गिरफ्तार कर लिया। कांड के मुख्य साजिशकर्त्ता राज साह पिता नित्यानंद साह सा० हॉसदा रोड गुलाबबाग थाना सदर जिला पूर्णिया ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बतलाये कि वे अपने अन्य चार साथी के साथ मिलकर झूठा लूट का प्लान बनाकर लैपटॉप का बैग जिसमे 17 लाख 40 हजार रूपया रखा हुआ था, उन्हे दे दिया तथा मालिक के पास जाकर रूपया के लूट होने का बात बताया। कांड के मुख्य साजिशकर्ता राज साह को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा रूपये की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है गिरफ्तारी 01. राज साह पिता नित्यानंद साह सा० हॉसदा रोड गुलाबबाग थाना सदर जिला पूर्णिया

40
4289 views