logo

जगनेर में भाजपा का एमएलसी स्नातक,शिक्षक मतदाता सम्मेलन

जगनेर (आगरा)। जगनेर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एमएलसी स्नातक,शिक्षक मतदाता सम्मेलन का आयोजन किरोड़ीलाल शास्त्री महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे का पटका पहनाकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.लवलेश कुमार ने स्वागत किया।

 विधायक महेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल सभी ने मतदाताओं का सम्मान किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरविलास अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष डॉ.लवलेश कुमार,मीतेश अग्रवाल, प्रदीप गोयल,विनोद परमार,सौरभ गर्ग,संतोष गौड़, मनोज गर्ग,योगेश प्रजापति,उस्मान अली,चंद्रशेखर शर्मा,महावीर गौड़,रवि परमार,देवेंद्र परमार,अमित बिन्दल,आदि मौजूद रहे।

144
14712 views