logo

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 8 से 12 जून तक प्रत्येक निवाड़ी जिले के प्रत्येक ग्राम में विशेष ग्राम सभायें होंगी आयोजित।

निवाड़ी।। कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निवाडी रोहन सक्सेना के निर्देशन में म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 8 जून 2024 से 12 जून 2024 तक निवाडी जिले की प्रत्येक ग्राम में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
ग्राम सभाओं में जल गंगा संबंर्धन अभियान अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशो, स्कूलों और ऑगनवाडी केन्द्रों में स्वेच्छ जल की उपलब्धता पर, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल जल योजना के रखरखाब, कुपोषण मुक्त ग्राम, शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, अन्त्योदय सर्वे पर चर्चा, हेल्थ एवं वेलनेश सेंटर (आरोग्यम) में प्रदाय की जाने वाली एवं स्वास्थ्य विभाग संबंधी योजनाओं पर चर्चा, अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से सखे जायेगें। इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निवाड़ी द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा के समुचित आयोजन के लिये नोडल अधिकारी सचिव, रोजगार सहायक की डियूटी लगाई गई।

1
1350 views