logo

अलोपा मे पीने के पानी की समस्या बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग

अलोपा गांव के लोग तरस रहे एक बूंद पानी को

टीकमगढ़ पलेरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गुडा नजदीक पाली के गांव अलोपा मे करीब 3/4 महीने से नल जल योजना की मोटर खराब पड़ी है लेकिन अभी तक पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई वर्तमान में लोकसभा चुनाव के चलते अधिकारीयों द्वारा आचार संहिता का हवाला देकर ग्रामीणों को समझाया गया है पर अभी तक ठोस कदम नी उठाया गया अखिर कडोरे की नलजल योजना पर अधिकारीयों द्वारा पलीता लगाया जारहा है ग्रामीणों द्वारा पहले सामुहिक आवेदन देकर बताया गया कि नदी साईट बोर कराने से ही गांव मे पानी की सुविधा होगी

41
2516 views