logo

फरीदाबाद: बी.एन.पब्लिक स्कूल में लगने वाली सभी किताबों पर 30% तक की छूट ।

फ़रीदाबाद, 05 जून (AIMA)
गढ़वाल सभा फ़रीदाबाद द्वारा संचालित, तथा CBSE से मान्यता प्राप्त बी.एन.पब्लिक स्कूल फ़रीदाबाद के सभी बुजुर्ग सदस्यों के अथक प्रयास से सभी अभिभावकों को इस बर्ष प्रथम बार स्कूल में लगने वाली सभी किताबों पर 30% तक की छूट देने का प्रस्ताव पास हो चुका है।
वित्तीय गबन के मामले के चलते,बिगत 8 सालों से सभा में कार्यकारिणी नहीं है,गबन केस की तहकीकात EOW में चल रही है,अतः समय समय पर जिला रजिस्ट्रार द्वारा प्रशासक नियुक्त किये जाते रहे हैं। लेकिन बुजुर्ग सदस्यों के अथक प्रयास करने के बाद भी आज तक नियुक्त कोई भी प्रशासक निष्पक्षता से कार्य करने में सफल न हो सका ,बल्कि किताबों की कमीशनखोरी में ही पूर्व कार्यकारिणी के ही कुछ भ्रष्ठ लोगों तथा कर्मचारियों के साथ लिप्त पाये गये। परिणाम स्वरूप बच्चों को तथा पेरेंट्स को बिगत बर्षों में किताबों पर कोई भी रियायत नहीं मिल पाई।
वर्तमान में नियुक्त प्रशासक डिप्टी लेबर कमिश्नर श्रीमान,अजय पाल डूडी जी तथा चयनित बुजुर्ग लोगों की स्कूल समिति के सम्मिलित प्रयास से विभिन्न व्यबिधानों के फ़लस्वरूप भी, पूरी पारदर्शिता से कार्य किया गया ताकि बच्चों को तथा पेरेंट्स को,अधिक से अधिक रियायत प्रदान की जा सके।

33
6659 views