logo

इंटरनेशनल पिज़्ज़ा कंपनी डोमिनोज पर खाद्य सुरक्षा विभाग का चला डंडा, इंदिरापुरम गौर विज ब्रांच को थमाया नोटिस

संवाददाता देव कुमार

गाजियाबाद। दरअसल मामला 30 मई 2024 का है। खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली महिला निशी पांडेय ने गौर विज डोमिनोज ब्रांच से पिज़्ज़ा मंगवाया था। पिज़्ज़ा खाने से महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद महिला ने अपना इलाज निकट के अस्पताल में कराया। इस घटना के बाद महिला के पति ने गौर ब्रिज इंदिरापुरम डोमिनोज ब्रांच से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उनकी बात को यह कहते हुए मना कर दिया कि आपने ऐप पर एक स्टार दिया है हम आपकी शिकायत नहीं सुन सकते। इसके बाद निशी पांडेय की ओर से विभिन्न सरकारी फोरम पर शिकायत की गई। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई थी।
आज, 5 जून को उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम डोमिनोज के स्टोर पर पहुंची। वहां जाकर एफएसओ टीम ने किचन का निरीक्षण किया, तो पाया गया वेज,नॉनवेज पिज़ा एक साथ बना रहे थे। पिज़्ज़ा सॉस और अन्य सॉस की बोतल पर एक्सपायरी डेट नहीं थी। और ऑवन में काफी जंग लगी मिली। और फ्रिज में भी वेज नॉनवेज एक साथ रखा हुआ था। एफएसओ निधी राय ने अपने ब्यान में बताया, हमने नोटिस थमा दिया है हम स्टोर के खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे।

13
794 views