logo

M.P Ujjain 5 जुन 2024, बुधवार, विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष

5 जुन 2024, बुधवार, विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष

कनासिया :- इस वर्ष की गर्मीयों में भारत के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 45 - 47 डीग्री सेल्सीयस एवं न्यूतनम तापमान 30 डीग्री या उससे अधिक का बना हुआ है । भीषण गर्मी का लोगो को अहसास हुआ है की वृक्ष हमें गर्मी से राहत दे सकते है। लोगो ने अनुभव किया है की जिन स्थानों पर अधिक संख्या में वृक्ष है वहां का तापमान उन स्थानों की अपेक्षा कम है जहां वृक्षों की संख्या कम है। ऐसे में शोशल मिडया पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण के मैसेज लगातार दिखाई दे रहे है ।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एकीकृत शाला शासकीय उ.मा विद्यालय कनासिया में 11 पौधे प्राचार्य मोहनलाल जी फुलेरिया एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका ओ द्वारा पौधारोपण किया गया शिक्षक पवन देथलिया, राजेंद्र सिंह राठौड़, माखन सिंह पाटीदार, अरुण पाटीदार, अरविंद पटेल, कैलाश देथलिया, सरिता जैन, द्वारा वृक्षारोपण किया गया, यह जानकारी स्कूल के सेवा भावी नितेश बोस बॉडी द्वारा दी गई।।

5
4037 views