पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ
पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ
जयपुर@ हमे पर्यावरण के लिए हमारे दायित्व प्रति जागरूक होना चाहिए एवं अन्य को भी जागरूक करना चाहिए।
इसके लिए सबसे अच्छा माध्यम है आज के दिन पेड़ लगाना।
आज के दिन हम
श्री लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट -
कानडियावाला एवं टीएसएम के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष पेड़ लगाकर “ पेड़ लगाओ- जीवन बचाओ अभियान”
का शुभारंभ करते है।
पर्यावरण दिवस को आज चुनाव ड्यूटी में “कालीकट- केरल “ में होने के कारण सर्किट हाउस के परिसर में सर्किट हाउस कार्मिको के साथ पेड़ लगाकर हमने प्रतिवर्ष पेड़ लगाने के धर्म को निभाया है।
आप सबसे भी अनुरोध है कि आज के दिन को प्रकृति एवं पर्यावरण का दिन मानते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिये एक पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति अपना धर्म निभाये।
आपसे पुन: अनुरोध आज के दिन एक पेड़ ज़रूर लगाये।
🌳🌳🌺🌺🌳🌳
डा.हर सहाय मीणा
RAS
सुमन मीणा कानडियावाला
मानोता (जमवारामगढ़)