नगर पालिका परिषद अहरौरा में हुई कोविड-19 की जांच
अहरौरा(मिर्जापुर, उप्र)। जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुहिम तेज कर की है। गुरुवार को नगर पालिका परिषद अहरौरा के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए एन्टीजन किट से पालिका के लगभग 50 कर्मचारियों के कोविड टेस्ट किये।
इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गुलाब मौर्य, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार, सफाई प्रभारी नीतीश कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर चन्दन प्रजापति, रजनीकांत, चंद्रकांत, आदि लोग मौजूद रहे।