logo

रामायण के ‘राम’ जीत गए, लेकिन राम की अयोध्या में हार गयी बीजेपी

यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे बीजेपी के लिए काफी खराब माने जाएंगे. इस चुनाव में बीजेपी ने अपनी कई जीती हुई सीटें गवां दी. यहां तक कि फैजाबाद लोकसभा सीट भी समाजवादी पार्टी ने छीन लिया. यही वो सीट है जहां अयोध्या का राम मंदिर मोदी सरकार के इसी कार्यकाल में बन कर तैयार हुआ. फैजाबाद से बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह लोकसभा चुनाव हार गए. वहीं, टीवी के रामायण सीरीयल के राम का विजयतिलक हो गया. यह महज संयोग कहिए कि अयोध्या में जहां बीजेपी की हार हुई वहीं, एक और ‘राम’ की मेरठ में जीत हुई. रामानंद सागर के रामाय़ण सीरीयल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल चुनाव जीत गए हैं.


गोविल की जीत अहम है. पार्टी ने मेरठ सीट से जब बीजेपी ने गोविल को प्रत्याशी बनाया था, ठीक उसके बाद से ही इनके हारने की चर्चा भी शुरु हो गई थी. बाद में गोविल के बयानों के आधार पर जानकार कहने लगे थे कि अरुण गोविल का चुनाव जीतना कठिन है. बहरहाल, गोविल किसी तरह निकल गए, लेकिन फैजाबाद में बीजेपी की हार वास्तव में विचार करने लायक है. राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के लिए हमेशा से एक मुद्दा रहा है.

पार्टी ने इसे हिंदू अस्मिता से भी जोड़ा. मंदिर के लिए भूमि पूजन से लेकर मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा तक को बहुत भव्य रूप दिया गया. बड़े और नामचीन लोगों को बुलाया गया. भव्य आयोजन किए गए. ऐसा माना जा रहा था कि राम का नाम चुनावी सागर पार कराने के लिए काफी होगा. लेकिन,नहीं हो सका

13
5525 views