logo

प्रयागराज थाना झूंसी पुलिस साइबर सेल द्वारा शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी की गयी धनराशि रू0 45000/- मा0 न्यायलय के आदेश से घटना के 03 माह में कराया गया वापस

रिपोर्ट : नागेन्द्र प्रजापति

प्रयागराज पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त अपराध / नोडल अधिकारी साइबर सेल व सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना झूंसी के साइबर हेल्पडेस्क में कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव थाना झूंसी, का0 अनमोल कुमार सिंह साइबर सेल के अथक प्रयास से आवेदक श्री विजय कुमार उपाध्याय पुत्र स्व0 कृपाकान्त उपाध्याय, निवासी 255 हवेलिया, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज के साथ दिनांक 09.02.2024 को पार्सल रिसीव कराने के नाम पर हुई धोखाधड़ी से आवेदक के खाता से आनलाइन साइबर फ्राड के माध्यम से 45060/- रू0 कट गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा दिनांक 09.02.2023 को थाना स्थानीय के साईबर डेस्क पर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार यादव द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर फोन कर कम्पलेन्ट नं0- 33102240017712 दर्ज कराकर आवेदक का कटा हुई पैसा Indusind Bank में होल्ड कराया गया साइबर फ्राड हुई धनराशि के सम्बन्ध में बैंक से समन्वय स्थापित कर फ्राड हुई धनराशि जिस खाता में होल्ड हुई का विवरण प्राप्त किया गया तत्पश्चात आवेदक उपरोक्त द्वारा अपने खाता से कटी हुई धनराशि को रिलीज कराने हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर मा0 न्यायालय द्वारा होल्ड हुई धनराशि को रिलीज करने का आदेश पारित किया गया जिसके अनुपालन में होल्ड हुई धनराशि रिलीज करने हेतु Indusind बैंक पत्राचार / समन्वय स्थापित कर आवेदक के खाता में रू0 45,000/- वापस कराया गया
आवेदक व आवेदक के परिजन द्वारा अपना पैसा पाने के उपरान्त कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी के प्रति आभार व्यक्त किया अगर किसी व्यक्ति के साथ आनलाइन फ्राड होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी और अगर 24 घण्टे के ऊपर हो गये है तो www.cybercrime.gov.in पर कम्प्लेन दर्ज कराया जा सकता है ।

वापस करायी गयी धनराशि- रू0 45,000/-

पैसा वापस कराने वाली टीम-
1. कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 अनमोल कुमार सिंह, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज ।


0
0 views