logo

सहारनपुर खबर लोकसभा मतगणना के दृष्टिगत आज रूट डायवर्ट*

*👉सहारनपुर खबर,,,,*

*👉लोकसभा मतगणना के दृष्टिगत आज रूट डायवर्ट*

*👉4 जून 2024 को लोकसभा की मतगणना के मध्यनजर आज सुबह 5 बजे से मतगणना की समाप्ति तक रूट डायवर्जन को लेकर एसएसपी एवम एसपी यातायात के दिशा निर्देश*

*👉जनपद सहारनपुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना के दृष्टिगत आज प्रातः 5:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक रूट डायवर्जन व्यवस्था के सम्बन्ध में*

*👉सर्वसम्बन्धित का सूचित किया जाता है कि दिनांकः 4.6.2024 को वेयर हाउस, जनता रोड़ में लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये यातायात डायवर्जन की निम्न व्यवस्था की गई है, जो दिनांक 4.6.2024 की प्रातः 5:00 बजे से अग्रिम आदेश / मतगणना समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा*

*सहारनपुर*/
👉 बरौली/बेहट की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन (मतगणना कर्मी/प्रत्याशी / मतगणना एजेन्ट के वाहनों को छोडकर) बरौली/बेहट से कलसिया होकर कोतवाली देहात के सामने से सहारनपुर आयेंगे।
👉चौकी राकेश कैमिकल की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन (मतगणना कर्मी/प्रत्याशी/मतगणना एजेन्ट के वाहनों को छोडकर) जनता रोड की ओर नहीं जायेगें।
👉नुमाईश कैम्प भारत माता चौक की ओर से समस्त प्रकार के वाहन (मतगणना कर्मी/प्रत्याशी / मतगणना एजेन्ट के वाहनों को छोडकर) राकेश कैमिकल की ओर नहीं जायेगा, ये सभी वाहन भारत माता चौक से पहलवान पीर की ओर से जेल चुंगी होकर जायेगें।
👉 जनता रोड से वेयर हाऊस की ओर तथा बरौली/पुवांरका की ओर से वेयर हाऊस मार्ग पर आने व जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन (मतगणना कर्मी/प्रत्याशी / मतगणना एजेन्ट के वाहनों को छोडकर) का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

*👉नोट-भारी वाहन जो नो-एण्ट्री जोन में आते है ऐसे सभी प्रकार के भारी वाहन*

👉उक्त डायवर्जन मार्ग पर दिनांक 4.6.2024 की प्रातः 5:00 बजे से अग्रिम आदेश/मतगणना समाप्त होने तक रात्रि 22:00 बजे से प्रातः 6:00 तक ही संचालित होगें।

👉कृपया उचित मार्ग का उपयोग कर असुविधा से बचें

*👉दिनांक 4.6.2024 जनपद सहारनपुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना के दृष्टिगत पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में*

👉ऑबजर्वर/जिलाधिकारी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर महोदय के वाहनों की पार्किंग वेयर हाउस गेट के अन्दर दाहिने ओर कराई जायेगी।
👉पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग महाराज सिंह डिग्री कॉलेज में चिन्हित P-4 व पराग डेयरी ग्राउण्ड PP-7 मे करायी जायेगी। 3-मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग नानकपुरम कॉलोनी में खाली पडे स्थान P-5 पर कराई जायेगी।
👉राकेश कैमिकल/भारत माता चौक की ओर से आने वाले प्रत्याशी/पार्टी एजेन्टों
की पार्किंग व्यवस्था महाराज सिंह डिग्री कालेज ग्राउण्ड में चिन्हित P-1 (भाजपा कार्यकर्ता), P-2 (सपा/कांग्रेस कार्यकर्ता), P-3 (बसपा कार्यकर्ता) P-11 (अन्य कार्यकर्ता) में करायी जायेगी।
👉बेहट/बरौली की ओर से आने वाले (प्रत्याशी / मतगणना एजेन्ट) समस्त वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पराग डेरी के अन्दर खाली पड़े मैदान में चिन्हित P-6 (सपा/कांग्रेस कार्यकर्ता) P-8 (बसपा कार्यकर्ता), P-9 (भाजपा कार्यकर्ता), P-10 (अन्य कार्यकर्ता) में करायी जायेगी।

👉यातायात नियमों के पालन हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।

*👉सिद्धार्थ वर्मा-एसपी यातायात (सहारनपुर)*

*✍️रिपोर्ट- विकास दुबे

0
0 views