logo

सि ए डी कैम्प पुलगाव के शहीद वीर जवानो के पुण्यस्मरण दिवस पर, श्रध्दांजली अर्पण

प्रतिनिधी वर्धा

*सीएडी पुलगांव के वीरों को 8वे पुण्यस्मरण पर श्रृद्धांजली*

३१ मई २०१६. को . सीएडी पुलगांव मे भिषण अग्निप्रलय हुआ था। जिसमे देश के विस्फोटक सामग्री की रक्षा करते हुए हमारे १९ जवानों ने अपने प्राणो की आहुति दी तथा कई जवान जख्मी हुए। आज हमारे इन वीर जवानो के बलिदान को ८ वर्ष पुर्ण हो चुके है। इस आठवें पुण्यस्मरण के अवसर पर सीएडी परिसर में शहीद स्मारक (शक्ति स्थल) पे सीएडी के कमांडेंट,शहीद दिन समारोह समिती के अध्यक्ष डॉ. अभ्युदय मेघे के हस्ते पुष्पचक्र चढ़ा कर पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई ।इसके उपरांत घटनास्थल पर पुष्प के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान समस्त अफसर, फायर स्टाफ और यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

126
1961 views