logo

जयपुर सहित राजस्थान के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू, बिना मास्क पर जुर्माना होगा 500 रुपये

जयपुर (राजस्थान)।  मुख्यमंत्री निवास पर मंत्री परिषद की बैठक में राज्य सरकार ने बढ़ते कोराना के प्रभाव से बचाव के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं। मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सर्वाधिक संक्रमित 8 शहरों जयपुर,जोधपुर,कोटा , बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर व भीलवाड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। बाजार, रेस्टोरेंट व अन्य व्यावसायिक संस्थान रात्रि सात बजे तक ही खुले रहेंगे। 

बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक, विवाह में आमंत्रित व्यक्तियों, दवाइयों के निमित्त आवागमन व अतिआवश्यक से संबधित लोगों के लिए कर्फ्यू में ढील रहेगी। वैवाहिक समारोह सहित राजनैतिक, धार्मिक आयोजन में सम्मलित लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी। मास्क नहीं पहनने पर अब 200 रुपये की जगह 500 रुपये जुर्माना  वसूल किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

144
14704 views