उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी खेती करते हुए वीडियो वायरल एक साधारण किसान की तरह कर रहे खेती
**न्यूज़ परिक्रमा**👉🏼👉🏼उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी का खेतों में कार्य करते हुए वीडियो वायरल- साधारण किसान की तरह ईख की गुडाई करते दिखाई दे रहे हे मंत्री जी... ✔️सहारनपुर : जनपद सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जसवंत सैनी लोकसभा 2024 की चुनाव की शौर थमने के बाद गन्ने के खेत में हल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं - जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है - बढ़ती गर्मी में जहां एक तरफ राजनेता आराम करने के लिए ठंडे इलाकों मे घूमते हुये देखे जा रहे हे वही जसवंत सैनी का खेत में काम करने का यह वीडियो काफी चर्चाओ मे हैं -स्थानीय लोगों का कहना है कि जसवंत सैनी सरकार में मंत्री होने के बावजूद अक्सर खेतों में कार्य करते दिखाई देते हैं और वह मंत्री होने के बावजूद साधारण तरीके से रहते हैं- यही कारण है कि सवेरे से शाम तक मंत्री जी के आवास पर लोगो का दरबार लगा रहता है जहां वह लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी कराते है!!ll रिपोर्ट : नवाज़िश खान / सुशील मोगा