बहराइच : टेंपो पलटने से एक जायरीन की मौत, 14 घायल
श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग बहराइच, जिले के जमुनहा मार्ग के चिचड़ी बहादुरगंज के पास जायरीनों से भरे तेज रफ्तार टैम्पो के पलट जाने से एक जायरीन की मौत हो गई और चालक समेत 14 जायरीन घायल हो गये। घायलों में चार को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 6 बजे सिद्धार्थनगर के विभिन्न इलाकों से आये जायरीनों के एक जत्थे ने गाजी मियां की मजार पर जियारत की औऱ फिर दिकौली में गाजी के चाचा की मजार पर माथा टेकने टैम्पो पर सवार होकर निकले। चौदह जायरीनों से बेतरतीब भरा टैम्पो चिचड़ी बहादुरगंज के पास अनियंत्रित होकर कई बार पलटा खाकर रुका तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई।हादसे में सिध्दार्थनगर के थाना उसकाबाजार के नरसिंहपुर बरदहा निवासी चौथी (40) पुत्र प्यारे की मौके पर मौत हो गई और मृतक की पत्नी शोभावती (36) , दुर्जनपुर नौगढ़ की कृष्लावती (50) , महराजगंज जिले के ब्रजमनगंज थाने के कालीनगर के रामसुभाग (29) व उसकी पत्नी ज्योति (25) , कृष्णावती (35) , बिलासपुर की रीता(30) , कलवारगंज के अजय (26) , मोहनगंज के दयाशंकर (50) व उनकी पत्नी कृष्णावती (45) पुत्र मदन ( 23 ) पुत्रवधु संगीता (20) तथा टैम्पो चालक घायल हो गये। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरगाह थाने की पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये मेडिकल कालेज भेजा। चौदह में दस घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मुक्त कर दिया और चार की हालत नाजुक देख भर्ती किया गया