logo

बक्सर में भाजपा का पर्चम क्या फिर से लहरा रहा है?

बक्सर में कल हुए मतदान और भाजपा की बढ़त हुई नजर आ रही है। वोटरो से हुई बातचीत के अनुसार भाजपा की जीत नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि निर्दलिय उम्मीदवारो द्वारा बहुत ही पकड़ बनाया गया था मगर अन्तिम छड़ों में वोटरो द्वारा किया गया पलटवार राष्ट्रहित में भाजपा को बढ़त दिला दिया है।

22
16259 views