logo

मोदी जी के एक वक्तव्य से करोड़ों वोट बीजेपी के खाते में जमा हो गया।

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक इंटरव्यू मे शेयर मार्केट के सन्दर्भ मे एक बहुत बड़ी बात कही थी - उन्होंने कहा था 4 जून को जब चुनाव के नतीजे निकलेंगे उसके बाद से शेयर बाजार मे जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। उन्होंने एक भाषण मे यह भी कहा था मेरे शपथ लेने के साथ ही आपको बाजार से भरपूर फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।

यह बात राजनीतिक दृष्टीकोण से जितनी छोटी नजर आ रही है उतनी है नहीं। यह बात केवल उन लोगों के लिये प्रभावी नहीं है जो शेयर बाजार में रुचि रखते हैं या जो शेयर बाजार मे निवेश करते हैं। यह बात इतनी बड़ी है जो पूरे भारत के चुनावी परिणाम को बदलने की पूरी ताकत रखती है।
आश्चर्य इस बात का है कि अभी तक किसी न्यूज चैनल ने इस बात को महत्व क्यों नहीं दिया और न ही विपक्ष ने इस बात की गहराई तक उतरने की कोशिश करते हुए इसे तूल दिया।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य के बाद से संपूर्ण भारत में नये करोड़ों Demate Account खुल गये। इसका सीधा अर्थ भारत में करोड़ों नये निवेशक उत्पन्न हो गये जो सीधे शेयर बाजार मे निवेश करने लगे और जो पुराने निवेशक थे वे भी अपनी निवेश राशि बढ़ा चुके हैं।
अब भारत मे Demate Account के आंकड़े 15 करोड़ तक पहुच चुका है अर्थात 11 प्रतिशत लोग Demate Account Holder बन चुके हैं जो प्रत्येक 9 मे से एक सर शेयर बाजार में निवेशक है।

अब उतरते हैं मोदी जी के वक्तव्य की गहराई पर - उनकी बात सुनने के बाद बने ये करोड़ों निवेशक अब क्या चाहेंगे - यही कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ ले और उनका निवेश तेजी के साथ गुणको मे बढ़े - और इसके लिये उन करोड़ों नये और पुराने निवेशकों का बहुमूल्य वोट सीधे बीजेपी के खाते में एडवांस रिजर्व हो गया था।

84
18570 views