logo

गोहद तहसीलदार रामनरेश शर्मा ने अवैध रूप से भंडारित 1200 घनमीटर से अधिक रेत जब्त बिना अनुमति के संचालित फड़ विक्रेताओं पर तहसीलदार की कार्यवाही

गोहद तहसीलदार रामनरेश शर्मा ने अवैध रूप से भंडारित 1200 घनमीटर से अधिक रेत जब्त बिना अनुमति के संचालित फड़ विक्रेताओं पर तहसीलदार की कार्यवाही

भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में एस डी एम पराग जैन के मार्गदर्शन में तहसीलदार गोहद नरेश शर्मा द्वारा शनिवार को अवैध रूप से भंडारित रेत जब्ती की कार्यवाही की गई।तहसील गोहद में गोहद चौराहे से लेकर गोहद तहसील के मुख्य मार्ग पर विभिन्न फड़ विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से रेत का भंडारण करके विक्रय किया जा रहा था जबकि भंडारण की किसी भी प्रकार की अनुमति खनिज विभाग से नही ली गयी थी।ऐसे सात स्थानों पर शनिवार को तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के दल द्वारा कार्यवाही की गई एवं लगभग 1200 घन मीटर रेत को जब्त किया गया।तहसील गोहद के ग्राम गोहद के सर्वे नंबर 1296,1297/1 पर अजय खुरासिया द्वारा, ग्राम गोहद के सर्वे नंबर 1220 पर शुभम शर्मा, अनिल भारद्वाज द्वारा, ग्राम गोहदी के सर्वे नंबर 207 पर संजय सिंह यादव पुत्र बाबू सिंह यादव द्वारा, ग्राम गोहदी के सर्वे क्रमांक 209 पर देवीदयाल पुत्र आशाराम प्रजापति द्वारा ,सर्बे क्रमांक 208 पर अनिल राठौर द्वारा एवं शासकीय मुख्य मार्ग पर कल्याण राठौर द्वारा अवैध रूप से रेत का भंडारण किया जा रहा था।तथा कुछ विक्रेताओं द्वारा रेत का अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा था।इन सभी के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा अवैध भण्डारण को जब्त किया गया।तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि तहसील गोहद क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से खनिज का भंडारण करने वालो तथा अवैध रूप से चलने वाले चिमनी भट्टो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।इस सम्पूर्ण कार्यवाही में तहसीलदार नरेश शर्मा के साथ पटवारी जितेंद्र चौरसिया, संदीप जैन, संजय शर्मा, आशीष सेंगर, आदित्य कुशवाह एवं राजस्व विभाग का दल मौजूद था।

7
7085 views