दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत आज श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे भगवान बद्री विशाल के जयकारों के साथ दर्शन एवं विधि विधान से पूजा अर्चना की ll
दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत आज बद्रीनाथ धाम पहुंचे, बद्रीविशाल के दर्शन कर लक्ष्मी नारायण मंदिर में की विधि विधान से पूजा अर्चना।
तमिल व हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता-सुपरस्टार रजनीकांत आज शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे व भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। बता दें कि कुछ दिन पूर्व फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम से श्री केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान किया था। इस दौरान वो देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग व जोशीमठ होते हुए आज सड़क मार्ग से दोपहर डेढ़ बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने फिल्म स्टार को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में भी पूजा अर्चना की।
बद्रीनाथ धाम पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा कि वह आत्मिक शांति तथा अध्यात्मिक अनुभव हेतु प्रत्येक वर्ष श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धाम आते है जहां आकर उन्हें अलग ही अनुभूति का अहसास होता है। बताया कि बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात वह केदारनाथ दर्शन को जायेंगे। इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, लक्ष्मी मंदिर के पुजारी दिनेश डिमरी आदि मौजूद रहे
गोरतलब है कि 1950 में मैसूर में जन्में शिवाजीराव गायकवाड़ ने किशोरावस्था से हिंदी एवं तमिल फिल्मों में भाग्य आजमाया व उनकी एक के बाद एक फिल्में सुपर हिट हुई और उन्होंने शिवाजीराव से रजनीकांत बनने तक का सफर तय किया। 150 से अधिक तमिल एवं हिंदी फिल्मों में कार्य कर चुके रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्मों के लेजेंड कहलाते है।