logo

खोया हुआ मोबाइल पा कर अभियुक्त हुआँ प्रसन्न वहीं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी का हृदय से आभार व्यक्त किया

गृहमंत्री के जनसभा से वापस आते वक्त जिला मीडिया प्रभारी को सड़क किनारे मिला था मोबाइल

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने इनकमिंग नम्बर पर काल करके रिश्तेदार को सौंपा मोबाइल

प्रयागराज। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह की जनसभा 19 मई 2024 को सोरांव मेजा प्रयागराज में आयोजित थी। वहां से वापस आते वक्त भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी को रास्ते में सड़क किनारे एक मोबाइल फोन चालू हालत में गिरा हुआ प्राप्त हुआ।कुछ देर बाद उस नम्बर पर फोन आने पर अपना परिचय प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ लल्लू कठौली बताया तब दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने अपना परिचय देते हुए परेशान ना होने की बात बताई कुछ देर बाद नम्बर बंद हो गया। उसका चार्जर ना उपलब्ध होने पर चुनाव बाद चार्जर की व्यवस्था करके फोन चालूं किया तो रजिस्ट्रेशन फेल दिखा। प्रमोद कुमार ने निराशा हताशा में अपनी दूसरी सिम निकलवा ली। लेकिन दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने इनकमिंग हुए काल के नम्बर प्राप्त कर सम्पर्क करते हुए प्रयागराज बुलाकर उनके भांजे ज्ञानेंद्र कुमार मिश्र कठौली को मोबाइल सुपुर्द कर दिया। 10-12 दिन बाद खोया मोबाइल पाकर बहुत खुश हुए और आभार जताया। साथ में विकास चन्द्र शुक्ल नारीबारी व पिंटू सिंह जारी भी मौजूद रहे।

8
4960 views