logo

संक्रमण से बचने के लिए माहवारी के वक्त सैनिटरी नैपकिन का करें प्रयोग डीआईओ

एएनएम कॉलेज के छात्राओं का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण
- क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मोतिहारी, 31 मई
जिले में माहवारी स्वच्छता के संदेश लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों व सामुदायिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि छात्राए, युवतियां व आम महिलाए भी माहवारी स्वच्छता के संदेश से परिचित हो सकें एवं साफ-सफाई न करने से इसके होने वाले दुष्प्रभाव को जान सकें। सदर अस्पताल मोतिहारी कैंपस स्थित एएनएम कॉलेज मे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सी थ्री एवं पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से माहवारी स्वच्छता सप्ताह के तहत सभी एएनएम छात्राओ को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार पासवान,डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा,डीसीएम नंदन झा की उपस्थिति में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एएनएम छात्राओं के बीच जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा माहवारी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया की माहवारी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जिससे घबराने या भयभीत होने ही आवश्यकता नहीं है बल्कि इस समय हमे अपने निजी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। माहवारी के समय संक्रमण से बचने हेतु सैनिटरी नैपकिन के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु बताया। उन्होंने बताया की अब ये नैपकिन सस्ते दर पर जीविका समूह एवं अन्य संस्थानों के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी छात्राओं को इस दौरान आने वाली सामान्य परेशानी के निदान के बारे में भी बताया गया।

क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन:

इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता, पहेली की सहेली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे माहवारी से संबंधित सवालों को पूछा गया और अंत में विजेता की घोषणा की गई प्रथम स्थान सुरुचि कुमारी, द्वितीय स्थान ग्रुप चार और तृतीय पुरस्कार ग्रुप छः को प्रशस्ति पत्र और इनाम के रूप में पठन सामग्री का वितरण किया गया इसके साठभी उपस्थित सभी छात्राओं को एकदीवासीय प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए परस्ती पत्र दिया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बच्चियों को संबोधित करते हुए बताया कि अपलोग चिकत्सा के क्षेत्र में भविष्य है, और अपने घर में अपने से छोटे को माहवारी के विषय में जरूर जानकारी दे ये हर एक किशोरियों के लिए अपने जीवन का पहला कठिन अनुभव होता है, सभी किशोरियों को किशोरावस्था में ही माहवारी की जानकारी होना आवश्यक है। कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन के राणा फिरदौस, अरविन्द कुमार, सी थ्री से आदित्य राज ने सहयोग किया।

0
0 views