logo

क्या आम आदमी पार्टी छोड़ रही हैं स्वाति मालीवाल..?



आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को लेकर इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यह है कि, 'क्या वह लोकसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगी?'

अब इन सवालों का जवाब खुद स्वाति मालीवाल ने दिया है। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई 2024 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस बिभव कुमार ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट की और बदसलूकी की है। बिभव कुमार फिलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। इस मामले में आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल का भाजपा का एजेंट बताया है।

क्या स्वाति मालीवाल भाजपा में शामिल हो रही हैं? इस सवाल पर स्वाति मालीवाल ने कहा, 'बिल्कुल नहीं, मैं तो भाजपा में नहीं जा रही हूं...मैं तो आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ हूं। भले, ही आप मुझे अपना ना माने। मैं किसी भी कीमत पर भाजपा नहीं ज्वाइन कर रही हूं। मुझे भाजपा का मुखौटा, आम आदमी पार्टी के नेता बता रहे हैं।' स्वाति मालीवाल ने कहा, 'आप की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज हंस-हंस कर टीवी पर मुझे भाजपा का एजेंट बताते हैं। मेरे एफआईआर फाइल करने से पहले मैं लेडी सिंघम थीं और शिकायत करने के बाद भाजपा की एजेंट बन गई। ऐसा कैसे हो सकता है। मेरे ऊपर भाजपा से हाथ मिलाने का आरोप लगाते हैं। मैं कोई पार्टी ज्वाइन नहीं कर रही है। आम आदमी पार्टी, किसी की जागीर नहीं है। मैं इस पार्टी को सुधार कर रहूंगी। आप वाले मुझे अपना ना माने, ये उनकी परेशानी है।'

स्वाति मालीवाल इस वक्त 'किस के साथ' हैं? इस सवाल पर उन्होंने ने कहा, 'मैं कई सालों से आम आदमी पार्टी के साथ हूं...मैं जमीन पर काम करने वाली हूं...मैं अन्ना हजारे आंदोलन के वक्त बनाए गए कमिटी के 23 लोगों में सबसे यंग मेंबर में थीं। मुख्यमंत्री आवास में मुझे पीटा गया... लेकिन वह खामोश हैं। अरविंद जी मुझसे मिलने भी नहीं आए। बिभव को हीरो बनाया गया है और मुझे विलेन बनाया गया है।'

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मैं राज्यसभा सांसद अपने काम के दम पर हूं। मैंने 10 साल तक जमीन पर काम किया है, मैं झुग्गियों में रहती थी। लेकिन मेरे साथ जो हुआ है, उसका मुझे दुख है।'

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मैं सिर्फ अभी 39 साल की हूं...मेरा करियर शुरू होते ही बर्बाद हो गया है। मुझे क्या मिला ये सब करके। मेरे कैरेक्टर का मजाक बनाकर रख दिया गया है।'

बहरहाल, 'पार्टी को सुधार दूंगी' का दावा करने वाली स्वाति मालीवाल क्या आने वाले वक्त में अपने समर्थकों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी में दो फाड़ करेंगी या पार्टी में कोई नया गुल खिलेगा..? अन्ना हजारे आंदोलन से करप्शन के खिलाफ उपजी यह पार्टी भविष्य में क्या गुल खिलाएगी यह तो पता नहीं, लेकिन इतना तय है कि दो दिन बाद इसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार फिर से जेल की हवा खानी पड़ेगी।


25
4218 views