भीषण गर्मी मैं अजमेर दरगाह मैं जुम्मे की नमाज़ मैं पिलाया पानी
भीषण गर्मी को देखते हुए सूफ़ी संत ख़्वाज मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह मैं जुम्मे के दिन ज़ायरीन नमाज़ी हज़रत को ठंडा पानी पिलाया गया दरगाह के पानी के फ्रिज से ठंडा पानी नहीं आ रहा था इसे लिये ख़ादिम ए ख़्वाजा सैयद समीर चिश्ती जो के डायरेक्टर है हुसैनियत चिश्तिया फाउंडेशन की तरफ़ से ये इंतज़ाम किया गयाआगे भी दरगाह मैं आने वाले ज़ायरीन को सहूलियत देते रहेंगे इंशाल्लाह ।