logo

गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं

गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। ऐसे में परिवहन निगम सतर्कता बरत रहा है। गर्मी बढ़ने पर रोडवेज बसों में वायरिंग की चेकिंग की जा रही है। बिना चेकिंग के बसों को निर्धारित रूट पर संचालित नहीं किया जा रहा है।बिजनौर डिपो से अलग-अलग रूटों पर 122 बसों का संचालन किया जा रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही परिवहन निगम के अधिकारी बिना जांच के बसों को संचालित नहीं कर रहे हैं। संचालन से पहले बसों की बैटरी, अल्टरनेटर, तारों की वायरिंग को देखा जा रहा है। तार खुले हुए तो नहीं है। क्योंकि खुले तारों में चिंगारी उठने का खतरा अधिक रहता है। जिससे बस में आग लगने की आशंका रहती है।
स्टेशन इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि बसों में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था भी देखी जा रही है। बिना अग्निशमन यंत्र किसी भी बस को संचालित नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा चालक, परिचालकों को बस में पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि गर्मी अधिक होने की वजह से पानी की अधिक आवश्यकता पड़ रही है।
- वर्जन : मुख्यालय से आए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। सभी बसों को रोजाना चेकिंग के बाद ही मार्ग पर संचालित कर रहे हैं। जिससे गर्मी में बस में आग लगने कीघटना से बचा जा सके। - धीरज सिंह पंवार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बिजनौर

0
0 views