आरपीएफ जवान की लाश फंदे से लटकता मिला
साहिबगंज (झारखण्ड)। रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में आरपीएफ जवान का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। घटना रेल मालगोदाम के पास स्थित रेलवे आरपीएफ बैरक की है।
सूचना मिलते ही आरपीएफ के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी नगर थाना प्रभारी सुनील सिंह को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान और नगर थाना के एएसआई प्रमोद कुमार और एएसआई रमाकांत पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक का नाम देवव्रत घोष पश्चिम बंगाल का स्थायी निवासी था। देवव्रत ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।*