देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 से अधिक, मेरठ में भी 24 मरीज संक्रमित
मेरठ/नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी को लेकर मौजूदा वक्त में अपने देश के हालात भी लगातार गंभीर बनते जा रहे हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित तबलीगी जमात के 4000 लोगों ने देशभर में तांडव मचा रखा है । वे देश के कोने-कोने में कोरोना बम की तरह फैल चुके हैं तथा अब बारी बारी से उनका खुलासा हो रहा है। बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। देशभर में 2500 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो चुकी है। और 70 लोगों की जान जा चुकी है।
इसी कड़ी में जमात से सैकड़ों लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिले मेरठ में आकर छुपे हुए हैं। ऐसा पुलिस को अंदेशा है कुछ लोगों का पता भी चल गया है और शेष खोजबीन जारी है मेरठ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
शहर में आज चार और जमाती कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। तीन झारखंड से जमात में महलका आए थे। एक इंडोनेशिया से सरधना आया हुआ था। बुधवार को भी इंडोनेशिया के एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा हापुड़ के एक मरीज की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यानी मेरठ में अब कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं।