logo

बाइक सवार का रास्ता रोक कर दबंग ने की मारपीट

फतेहगंज पूर्वी।घर लौट रहे बाइक सवार का दबंगों ने रास्ता रोक लिया।बाइक सवार से गाली गलौज का विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट की।मां थाने में पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फतेहगंज पूर्वी के गांव हरेली अलीपुर की ममता ने पुलिस को बताया उसका लड़का बाइक से गांव को वापस लौट रहा था।इसी दौरान गांव के दबंगों ने रास्ता रोक लिया।आरोप है दबंग गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर बाइक सवार व उसकी मां से दवंगो ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट करने लगे।शिकायत करने पर दबंग धमका कर चले गए।बाइक सवार की मां थाने में पहुंचकर दबंगो के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

100
2791 views